
Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की अब तक कई भविष्यवाणियां सही साबित हो चुकी है. यही वजह है कि कोई भी बुलगेरिया में जन्में इस भविष्यवक्ता को हल्के में नहीं लेता है. अब उनकी एक नई भविष्यवाणी सामने आ रही है, जिसमें वो मुस्लिम शासन आने का दावा कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
भारत में हिन्दू संगठन बार-बार यह कहते रहते हैं कि अगर सभी हिन्दू एक नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब देश पर मुस्लिम शासन आ जाएगा. अपनी बात को सही साबित करने के लिए बार-बार मुसलमानों की आबादी बढ़ने का डाटा शेयर किया जाता है. खैर, भारत में मुस्लिम शासन आने के दावों पर कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगा. इसी बीच मशहूर भविष्य वक्ता बाबा वेंगा की एक बड़ी भविष्यवाणी सामने आ गई है. जिसके तहत यह दावा किया जा रहा है कि साल 2043 तक पूरे यूरोप में मुस्लिम शासन आ जाएगा. हर तरफ गूंजेगा नारा-ए-तकबीर.
बाबा वेंगा की पहले कई भविष्यवाणियां सही साबित हो चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने सोवियत यूनियन के टूटने की भविष्यवाणी दशकों पहले कर दी थी. ठीक वैसा ही हुआ. अब रूस से निकले बहुत से देश अस्तित्व में आ चुके हैं. इसके अलावा अमेरिका में बड़े आतंकी हमले की भविष्यवाणी भी वो कर चुके थे, जो 9/11 हमले के रूप में सही साबित हुई. अब देखना होगा कि यूरोप को लेकर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सहित साबित होती है या नहीं.
यूरोप में होगा बड़ा संघर्ष
बुलगेरिया में जन्में बाबा वेंगा की साल 1996 में मौत हो गई थी. उन्होंने दुनिया छोड़ने से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी. पिछली घटनाएं सही साबित होने के चलते अब मौत के बाद उनकी भविष्यवाणी को काफी गंभीरता से लिया जाता है. उनका दावा है कि साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी. इसकी शुरुआत 2025 से होगी. बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप में 2025 में एक बड़ा संघर्ष होगा जिसके बाद तबाही की शुरुआत होगी. वहां, ऐसी भयानक घटनाएं देखने को मिलेंगी, जो मानवता के अंत की ओर आगे लेकर जाएंगी.
यूरोप में पहले से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध
खास बात यह है कि यूरोप पहले ही इस वक्त रूस-यूक्रेन युद्ध की आग में जल रहा है. बाबा वेंगा का दावा है कि साल 2025 में यूरोप में भीषण संघर्ष देखने को मिलेगा. जो तबाही की वजह बनेगा. यह भी कहा गया कि यहां साल 2033 में ग्लोबल वार्मिंग के गंभीर परिणाम भी देखने को मिलेंगे.. ग्लेशियर पिघलने से समुद्र का जल स्तर बढ़ेगा, जिससे लोगों का जीवन मुश्किल हो जाएगा.
Baba Vanga Predictions List:
बुल्गेरिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था और उन्होंने 1996 में 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं।
बाबा वेंगा ने मानवता के अंत की भविष्यवाणी की है, जो पूरी दुनिया को डरा रही है। उन्होंने कहा कि साल 2025 में दुनिया के सर्वनाश की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन मानवता का पूरी तरह से 5079 में अंत होगा। बाबा वांगा ने कहा है कि यूरोप में 2025 में एक संघर्ष होगा जिससे तबाही की शुरुआत होगी। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, 2025 में ऐसी भयानक घटनाएं होंगी, जो मानवता के अंत का कारण बनेंगी।
बाल्कन क्षेत्र की नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर बाबा वेंगा ने भविष्यणावी की है कि साल 2025 में यूरोप में एक भयावह संघर्ष होगा, जिससे भारी तबाही मचेगी। इससे इस महाद्वीप की बड़ी आबादी बुरी तरह से प्रभावित होगी। बाबा वेंगा ने कहा कि साल 2033 में जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम होंगे। ध्रुवीय बर्फ के पिघलने से दुनियाभर में समुद्र के स्तर में भारी वृद्धि होगी। इससे लोगों की जिंदगी कठिन होगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.