स्टूडेंट के बाल खींचकर बरसाए थप्पड़, ब्लैक बोर्ड पर सिर पटक कर मारा, ‘हैवान टीचर’ का वीडियो वायरल

Viral Video Of Teacher Brutally Beating Kid : बाकी बच्चे डरे-सहमे चुपचाप क्लास में बैठे नजर आ रहे हैं वहीं टीचर एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई किए जा रहा है। यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

teacher video main pic

स्कूलों में बच्चों की पिटाई पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। बच्चों को गलती करने पर सजा देने की बात कही जाती है। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक द्वारा बेरहमी से बच्चे को पीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो देखकर हो सकता है आपकी आत्मा कांप जाए! इस क्लिप में देखा जा सकता है कि टीचर बच्चे की डेस्क पर जाकर उसके कान और बाल खींचता है।

उसके बालों को खींचते हुए वो बच्चे को ब्लैक बोर्ड तक लेकर आता है। इसके बाद वो एक के बाद कई थप्पड़ बच्चे की गाल पर जड़ देता है। बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटता है कि बार-बार थप्पड़ की वजह से उसका सिर ब्लैक बोर्ड से टकराता हुआ भी नजर आता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस शिक्षक का नाम अभिषेक पटेल है, जो अहमदाबाद के वटवा में माधव पब्लिक स्कूल में गणित पढ़ाता था। वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

इमोशनल कर देने वाला वीडियो

इसे X पर अरविंद चोटिया नाम के पत्रकार ने अपने हैंडल @arvindchotia पर शेयर किया है। वीडियो इतना अधिक परेशान करने वाला है कि देखकर हो सकता है आप भावुक हो जाएं। अरविंद चोटिया के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज के साथ सैंकड़ों कमेंट भी मिले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस वीडियो के वायरल होने के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को नोटिस भेजा था।

देखकर भड़के यूजर्स

हालांकि, इस मामले पर अभी और अपडेट सामने नहीं आया है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- बच्चों के साथ इन जानवरों को रखना खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसे मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा है- सभी एक ही पक्ष दिखाते हैं। हो सकता है शिक्षक की गलती हो जो कि दिख रही है।मगर आजकल के बच्चे खुद को रील स्टार या बिग बॉस के विनर से कम नहीं समझते। वैसे आप इस वीडियो को देखकर अपनी राय जरूर कमेंट करें।

Exit mobile version