Site icon

सनी देओल की फिल्म से किया डेब्यू, बॉबी देओल का साथ पाते ही बन गईं सुपरस्टार, आज हैं मेकर्स की पहली पसंद

images (15)

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिन्होंने सनी देओल और बॉबी देओल का हाथ थाम हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. लेकिन उनकी पहली फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हुआ कि वो कब आई और गई किसी को मालूम भी नहीं हुआ. 7 साल से बॉलीवुड में एक्टिव रहीं एक्ट्रेस को पहचान कुछ महीने पहले ही मिली है.

एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन दर्शकों का उन्हें वो प्यार नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. ‘कला’, ‘बुलबुल’, ‘लैला मजनू’ बॉलीवुड की चंद ऐसी फिल्में हैं जिन्हें मीनिंगफुल और आर्ट फिल्मों की कैटेगरी में रख सकते हैं. इन फिल्मों में शानदार अभिनय के बावजूद एक्ट्रेस 6 साल तक गुमनाम थीं.

तृप्ति डिमरी पिछले साल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में 10 मिनट के रोल ने उन्हें वो स्टारडम दिलाया जो उन्हें बाकी फिल्मों में लीड रोल में भी नहीं मिला.

हाल ही में तृप्ति डिमरी ने अपने बॉलीवुड करियर और एक्टिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि शुरुआत में वो श्योर नहीं थीं कि उन्हें एक्टिंग में ही करियर बनाना है. वो बस अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहती थीं जिस वजह से वह मुंबई आ गई थीं.

एक्ट्रेस के दिल्ली से मुंबई आने के फैसले से उनका परिवार कुछ खास खुश नहीं था, लेकिन वह मॉडलिंग में किस्मत आजमाना चाहती थीं. तृप्ति कहती हैं कि साल 2017 में उन्हें जब पहली बार उनकी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ ऑफर हुई थी, उस वक्त उन्हें एक्टिंग का ‘ए’ भी नहीं आता था.

एक्ट्रेस ने माना कि एक्टिंग न आने की वजह से उनकी पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. उसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म ‘लैला मजनू’ का ऑडिशन दिया और वह फेल हो गईं. हालांकि एक्टिंग न आने के बावजूद उन्हें वो रोल मिला.

इस बारे में एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें ‘लैला मजनू’ के ऑडिशन में फेल होने के बावजूद रोल मिला क्योंकि वह काफी हद तक कश्मीरी दिखती हैं और मेकर्स को फिल्म के लिए कश्मीरी लड़की की ही तलाश थी.

‘लैला मजनू’ की फिल्म की शूटिंग के दौरान तृप्ति डिमरी को अक्सर घर जाकर रोना पड़ता था. दरअसल, उस दौरान भी उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी और शूटिंग के वक्त वो डायरेक्टर साजिद अली और अविनाश तिवारी के साथ बैठती, लेकिन कुछ समझ नहीं पातीं. ऐसे में वो जाकर खूब रोतीं और सोचने पर मजबूर हो जातीं कि क्या उन्होंने सही करियर चुना है.

2023 की फिल्म ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ काम किया था. इस फिल्म से उन्हें ऐसा स्टारडम मिला कि आज वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई हैं. वह बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं और अब वो जल्द ही राजकुमार राव संग ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं.

Exit mobile version